सारण: आरपीएफ द्वारा सघन जाँच में पकड़े फर्जी टिकट गिरोह!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वाराणसी मंडल रेल प्रबन्धक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री शेख रहमान के निर्देश तथा मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज गुरूवार को एक यात्री फर्जी टिकट छपरा बुकिंग कार्यालय में निरस्त करने का प्रयास कर रहा था।
बुकिंग कर्मचारी द्वारा उक्त टिकट की जाँच में गम्भीर अनियमितता पाये जाने पर यात्री को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया।उक्त फर्जी विरुपित UTS टिकट की वाणिज्य विभाग द्वारा की गयी जाँच में पाया गया कि फेर बदल किया गया है, जिसके आधार पर मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा इस तरह के केसो को पकड़ने हेतु स्पेशल ड्राइव चलायी गयी है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 25.07.2023 को श्री अजय कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक /छपरा (आईसीपी), अन्य टिकट जाँच सदस्यों के द्वारा कुछ यात्रियों को विरुपित टिकटों के साथ यात्रा करते पकडा गया एवं इन यात्रियों को नियमानुसार कार्यवाही हेतु आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया।
पुनः स्पेशल ड्राइव के अन्तर्गत दिनांकः 11.10.2023 को वाराणसी मंडल के श्री गणेश यादव, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/छपरा एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक /छपरा की टिकट जाँच टीम से सघन जाँच करायी गयी। जाँच के दौरान गाडी सं. 19046 के अनारक्षित कोच में 04 व्यक्तियो को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा गया तथा पकडे गये सभी व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त व्यक्तियो से की गयी पूछताछ में ज्ञात हुआ कि छपरा स्टेशन में एक गिरोह सक्रिय था, जो लम्बी दूरी की विरुपित UTS टिकटो को अशिक्षित एवं गरीब यात्रियों के वास्तविक टिकटो से बदलकर उन्हें बाद में UTS Counter से निरस्त कराते थे। आरपीएफ द्वारा सघन जाँच अभियान के बाद गिरोह पकड़ा जा सका।