सिवान: मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने लिया मूर्ति विसर्जन घाटों का जायजा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर हसनपुरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को नपं क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही नगर पंचायत हसनपुरा के विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया। वही प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हर चौक-चौराहे पर किए गए है, जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी नियुक्ति की गई है।
इस दौरान समाजसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि विसर्जन स्थल पर श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए जायजा लिया गया। कहा कि विसर्जन स्थल पर साफ सफाई के व्यापक इंतजाम के साथ-साथ लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी। वही कहा कि जरूरत पड़ेगी तो गोताखोर भी तैनात किए जायेंगे, जिससे किसी अनहोनी को रोका जा सके।
हसनपुरा (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्थापित मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी हुआ है। इस संबंध में पूजा समिति के व्यवस्थापक द्वारा जानकारी दी गई। बताते चले कि दशहरा पूजा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पंडाल बनाकर लोगों द्वारा मूर्ति स्थापित की गई थी वहीं मूर्ति विसर्जन को लेकर सरकारी गाइडलाइन जारी किया गया। उसी के अनुसार सभी लोगों को मूर्ति का विसर्जन करना है।
8:00 बजे तक बिजली बाधित!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर रात 8:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी इस संबंध में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली बाधित होने की सूचना लोगों तक सही समय से पहुंच जाए,, इसको लेकर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा कई सोशल मीडिया के ग्रुपों का इस्तेमाल किया गया है।