डाटा ऑपरेटर विवेक कुमार शुक्ला कि बाइक दुर्घटना में मौत! परिवार में पसरा मातम!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के माड़ीपुर कला निवासी तथा अवकाश प्राप्त सेना के जवान अमरनाथ शुक्ला के पुत्र व दिल्ली सचिवालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत 18 वर्षीय विवेक कुमार शुक्ला की बुधवार की शाम दिल्ली में हुई बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व मृतक के ब्रेन का ऑपरेशन हुआ था। मृतक के परिजनों ने बताया कि कल दोस्तों के साथ एक पार्टी से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। शुक्रवार की देर रात तक शव के पहुँचने की संभावना है। हादसे की खबर पाकर गाँव में मातम पसर गया तथा उनके दरवाजे पर शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई। सारण निकाय के पूर्व प्रत्यासी सुधांशू रंजन, उमाशंकर ओझा, मोहन गिरी, सुरेन्द्र कुमार सिंह तथा मयंक ओझा आदि ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।