भव्य पंडाल बनाने वाले बाल कलाकारों को किया गया सम्मानित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नवगठित माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के मियाँ पट्टी में इस वर्ष दक्षिण भारत में बने प्राचीन हिन्दू मन्दिरों को आधार मानकर बने बृहद दुर्गा पूजा पंडाल को देखने उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़ जय माँ जगदम्बे दुर्गा पूजा द्वारा निर्मित यह पंडाल माँझी के सर्वाधिक बेहतरीन पंडालों में से एक है। उक्त पंडाल को देखने व दर्शन पूजन करने के लिए दूरदराज से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन मांझी द्वारा पंडाल कार्य में लगे 25 बाल कलाकारों को मेडल से सम्मानित किया गया।