सारण: परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन!
/// जगत दर्शन न्यूज़सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन कल्याण एजूकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित मॉं सरस्वती विद्या मंदिर रघुनाथ गिरि के मठिया (माँझी) में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ अभिभावक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गाया। इस अवसर पर माँ सरस्वती विद्या मंदिर के अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही उनके माता-पिता को बच्चों के क्रिया कलाप के बारे में जानकारी दी गई।
बच्चों द्वारा विद्यालय के पठन पाठन के बारे में शिक्षकों से भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश गिरी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के शैक्षणिक, सामाजिक और मानसिक विकास पर पैनी नजर बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज तथा सभ्य परिवार का असर बच्चों पर बहुत प्रभाव डालता है।