जिलान्तर्गत 96 सक्रिय अपराध कर्मियों को विभिन्न थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी लगाने हेतु जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-03 के तहत पुलिस अधीक्षक, सारण, छपरा से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में सारण जिलान्तर्गत 96 सक्रिय अपराध कर्मियों को विभिन्न थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी लगाने हेतु जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निदेशित किया गया है। इस क्रम में माँझी थाना अन्तर्गत सक्रिय अपराध कर्मी (1) शिवजी यादव (2) प्रदीप राम (3) सुरेन्द्र राम द्वारा अपने बदर किये गये थाना में सदेह उपस्थित होकर हाजिरी नहीं लगाये जाने की स्थिति में उक्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से स्वघोषणा-पत्र प्राप्त कर इस शर्त के साथ छोड़ा गया है कि वे अपने-अपने बदर थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रतिदिन हाजिरी लगाना सुनिश्चित करेंगे।