बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम -2015 के तहत डीएम द्वारा हुई अपील की सुनवाई!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत कुल 19 अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए। द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा आज कुल 19 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई, जिनमें से 10 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 09 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।