सिवान: बलिदानी राहुल श्रीवास्तव की मनी 17 वी पुण्यतिथि!
सिसवन (सिवान): क्षेत्र के ग्यासपुर गांव स्थित शहीद पार्क में जम्मू कश्मीर के पुंछ 2006 मे आतंकी से लोहा लेते बलिदान हुए शौर्यचक्र से सम्मानित सेना के जवान राहुल श्रीवास्तव की सतरहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। बलिदानी राहुल श्रीवास्तव की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
बलिदानी राहुल श्रीवास्तव के द्वारा राष्ट्रहित में किए गए बलिदान की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रहित में शहादत से बड़ा कोई कार्य नहीं है। बलिदानी के पिता विजय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे पुत्र राहुल ने सेना में नौकरी के दौरान देश की हिफाजत में अपना प्राण न्योछावर किया है। यह राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किया गया बलिदान, देश सदियों तक याद रखेगा। उन्होंने कहा कि बलिदानी राहुल से सदैव नौजवानों को राष्ट्र एवं समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। ऐसा पुत्र पाकर हम धन्य हैं, जिनके पुत्र राष्ट्र के लिए बलिदान देने जैसा गौरवमयी कार्य करने का अवसर प्राप्त करते हैं। साहिब दरबार के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी ने कहा कि मां भारती के सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की वजह से देश के सीमाएं एवं यहां के लोग सुरक्षित है। किसी भी रूप में देश सेवा में अपने बलिदान को देने वाले जवानों की शहादत जाया नहीं जाती है। देश पर मर मिटने वाले जवान पूरे देश के गौरव और सपूत है वह किसी जाति धर्म के नहीं है।मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।