वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। घटना सोमवार की शाम को बताई जाती है।
गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के करैलिया गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र अंकित कुमार यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि कोहड़ा बाजार के ग्रामीण बैंक के समीप दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बिना नम्बर की एक अपाची बाइक पर सवार होकर दो युवक नसीरा की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस ने रुकने का इशारा किया। युवक रुकने की बजाय बाइक तेज गति से बढ़ाकर आगे भागने लगे जिसे देख पुलिस ने पीछे बैठे एक युवक को लपकर पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया। बाद में पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक लोडेड कट्टा, एक फाइटर, एक चाकू, एक मोबाइल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। बाद में पकड़े गए अपराधी ने पुलिस के समक्ष दिए गए अपने फर्द बयान में स्वीकार किया है की हम दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में कही जा थे। तभी पुलिस पकड़ लिया।
वही पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधी ने दूसरे फरार अपराधी के पास भी हथियार होने के साथ फरार अपराधी की पहचान कर ली गई है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।