वॉलीबॉल के फाइनल मुक़ाबले में आर्यन क्लब नवलगढ़ की टीम विजयी।
नवलगढ़ (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजेन्द्र जी भाम्बू ने आज बतौर मुख्य अतिथि देव वॉलीबाल क्लब गोगा मैड़ी मिश्रपुरा के समापन समारोह में भाग लिया। आर्यन क्लब नवलगढ़ और नवलगढ़ ग्रामीण के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। आर्यन क्लब नवलगढ़ की टीम विजयी रही।
समापन समारोह के मंच पर सांवलराम जी ढाका, नत्थूराम जी ख्यालिया, बनवारीलाल जी मेघवाल, मनीष जी सरपंच प्रतिनिधि, मुकेश जी ठेकेदार, रामप्रताप जी कुलहरी, विक्की कुलहरी, परमजीत कुलहरी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री भाम्बू ने विजेता टीम प्रथम व द्वितीय को ट्रॉफी व प्रतीक चिन्ह के साथ 21000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री भाम्बू ने खेल से मिलने वाली शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि खेल से हम स्वास्थ्य के साथ जीवन की उपयोगी बातों को सहज रूप में सीखते हैं।
इस अवसर पर विद्याधर जी मास्टर, बिहारी जी जांगिड़, पूर्व पंच हवा सिंह जी, पूर्व पंच प्रदीप जी खीचड़, संजय, मूलचंद जी ढाका, सरदारराम जी कुलहरी, सम्पत जी ख्यालिया, रामेश्वर जी ढाका, मन्नीराम जी कुलहरी, हरिसिंह जी झाझड़िया, राजकुमार जी झाझड़िया, प्रतीक खीचड़ सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।