गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज में शिक्षा पदाधिकारी को 3 महीने से शिक्षकों का एचआरए में कटौती करना भारी पड़ता दिख रहा है। वहीं शिक्षकों ने इसको लेकर नाराजगी जताते हुए 23 सितंबर को जोरदार प्रदर्शन किया था। आपको बतातें चले कि उक्त प्रदर्शन में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आज मंगलवार को आश्वासन दिया था कि शिक्षक संघ के साथ बैठकर मामले का निपटारा करेंगे। वही बताया जाता है कि जब जिले के शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंचे तो पदाधिकारी महोदय कार्यालय से नदारद दिखे। इस पर नाराजगी जताते हुए पुनः आज शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।
बिहार: शिक्षकों के एचआरए में कटौती को लेकर हुआ बवाल!
Tuesday, September 26, 2023
और अधिक के लिए चुनें