मनमानी बिजली कटौती से लोग परेशान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी विद्युत उपकेन्द्र द्वारा पिछले दो महीने से की जा रही अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग बेहद परेशान व क्षुब्ध हो गए हैं। अलियासपुर तथा ताजपुर फीडर से जुड़े दर्जनों उपभोक्ताओं के अनुसार विभागीय लापरवाही के कारण माँझी विद्युत उपकेन्द्र के माध्यम से 24 घण्टे में से महज लगभग 12 से 15 घण्टे तक कि विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिससे गर्मी एवम उमस के इस मौसम में लोग बुरी तरह त्रस्त हो गए हैं।
उपभोक्ताओं का कहना है कि विगत महीनों में विद्युत तार के स्पर्श में आनेवाले पेड़ की डालियों को काट छाँट कर हटाये जाने के नाम पर उन दिनों जबरदस्त तरीके से विद्युत कटौती की गई थी। अब इसके बावजूद मामूली हवा और बरसात के इस मौसम में भी अनावश्यक रूप से विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया जा रहा है। जब शिकायत की जाती है तो कर्मियों द्वारा विद्युत कटौती के लिए आंधी पानी का हवाला देकर टालमटोल कर दिया जाता है।
वहीं लोगों ने बताया कि स्थानीय उपभोक्ताओ को नए कनेक्शन तथा बिजली बिल की शिकायतों को निपटाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस प्रकार से मनमाने ढंग से विद्युत कटौती किये जाने की वजह से गर्मी से निजात पाने के लिए उपभोक्ता रतजगा करने को विवश हो रहे हैं।
इस संबंध में अवकाश प्राप्त बीएसएफ के जवान व समाजसेवी कृष्णा सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के जेई तो खुद माँझी के बजाय छपरा शहर में रहते हैं, जिसके कारण विभागीय कर्मी भी उपभोक्ताओं की शिकायतों को मनमाने ढंग से निपटाते हैं।