राजस्थान: मनाई गई ब्रह्मर्षि अंगिरा जयंती!
/// जगत दर्शन न्यूज
संवाददाता रणजीत जीनगर
जयपुर (राजस्थान)- ब्रह्मर्षि अंगिरा सेवा संस्थान प्रतापनगर जयपुर द्वारा बुधवार को ऋषि पंचमी पर ब्रह्मर्षि अंगिराजी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. गणपति प्रसाद शर्मा कुरेडी थे। अध्यक्षता पं. जगदीश चंद्र शर्मा, गहनोली ने की।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर ऋषि अंगिरा जी का पुष्प अर्पित कर पूजन, अर्चन कर आरती की गई। रमेशचंद्र जांगिड, सुंथरा ने अंगिराजी के बारे में प्रभावी जानकारी दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में पं. जगदीश चंद्र शर्मा ने समाज के युवाओं के लिए संस्कार शिविर आयोजित करने, अंगिराजी का प्रचार प्रसार करने के बारे में बताया व संस्थान को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व संस्थान के संस्थापक सचिव छैल बिहारी शर्मा ने संस्थान के गठन व उद्येश्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर नंदकिशोर जांगिड, रमेशचंद्र जांगिड, हरिप्रसाद जांगिड, कपिल जांगिड, जितेंद्र कृष्ण शर्मा, श्रीमती कमला शर्मा, कलावती शर्मा, सीता जांगिड, वर्षा शर्मा, आशा जांगिड आदि उपस्थित थे। प्रारंभ में संस्थान की ओर से अतिथियों सहित आगंतुकों का उपरना, दुपट्टा पहना कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रसाद वितरण किया गया। आभार जितेंद्र कृष्ण शर्मा ने व्यक्त किया।।