कबड्डी में आबूरोड जिला चैंपियन बना, वालीबॉल में पिण्डवाडा ने बाजी मारी!
टेनिस बॉल क्रिकेट फाइनल में नगर परिषद सिरोही 452 विजेता बना!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक में रविवार के दिन चार फाइनल व दो सेमीफाइनल के मुकाबले हुए। मुकाबलों का निरीक्षण व अवलोकन अजय माथुर सहायक निदेशक समग्र शिक्षा कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही ,जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी एवं नगर परिषद के खेल प्रेमी पार्षद गोपीलाल मेघवाल,भरत धवल,अजय बंजारा आदि ने किया ।
लहरा राम उप शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा व मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार कबड्डी पुरुष वर्ग का फाइनल नगर परिषद सिरोही वर्सेस नगर पालिका आबूरोड में खेला गया। मैच के मुख्य निर्णायक तेज सिंह देवड़ा निर्णायक पृथ्वी सिंह देवड़ा, बाबूलाल राम मीणा रहे। राव के अनुसार अयाज शरीफ के दमदार ऑलराउंड खेल से आबूरोड 29 अंक से विजय रहा ।नगर परिषद सिरोही ने 23 अंक बनाए जबकि आबूरोड ने 52 अंक बनाकर फतह हासिल की। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग फाइनल पंचायत समिति पिंडवाड़ा वर्सेस नगर परिषद सिरोही के मध्य खेला गया । जिसमें पिंडवाड़ा 2-0 से जीत कर विजेता बना। फुटबॉल पुरुष वर्ग फाइनल पंचायत समिति पिंडवाड़ा व पंचायत समिति रेवदर के मध्य खेला गया। रेवदर ने एक तरफ 6 - 0 से जीत दर्ज की। टेनिस बॉल क्रिकेट सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले गए। पंचायत समिति रेवदर वर्सेस पंचायत समिति आबू रोड में पंचायत समिति रेवदर विजय रहा ।रेवदर के इम्तियाज़ खान ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। दूसरा मुकाबला पंचायत समिति सिरोही वर्सेस नगर परिषद सिरोही के मध्य हुआ । जिसमें नगर परिषद सिरोही विजय रहा । विक्रम सिंह ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। नगर परिषद सिरोही 452 वर्सेस नगर परिषद सिरोही 384 का फाइनल मैच हुआ। जिसमें नगर परिषद सिरोही 452 ने पहले खेलते हुए निर्धारित आठ ओवर में 77 रन बनाए। वैशाली ने सर्वाधिक 30 तथा निखत ने 25 रन का योगदान किया। जवाब में नगर परिषद सिरोही 384 की टीम 47 रन पर सिमट गई। नगर परिषद सिरोही 452 की टीम 30 रनों से विजय हुई। सेमीफाइनल व फाइनल मैचों के प्रभारी राजेंद्र सिंह देवड़ा ,रामलाल पटेल, तेज सिंह देवड़ा, बलवंत सिंह देवड़ा, जितेंद्र सिंह चौहान, रणजी स्मिथ, अयूब खान निर्णायक व सहयोगी अर्जुन सिंह राठौड़, फिरोज खान ,महेंद्र सिंह घडिया, मुकेश परमार, डॉ मधू कुंवर, ईश्वरसिंह राव, महेंद्र सिंह चंपावत,राज किरण मीणा, छैलसिंह देवड़ा, उम्मेदसिंह, ईश्वर सिंह देवड़ा, रमेश कुमार बामनिया , शम्भू सिंह सोलंकी रहे। समस्त रिकार्ड संधारण का कार्य रणजीत सिंह परमार ,अर्जुन सिंह राठौड़, पूजा सिंह , व्यवस्थापक अशोक कुमार ने किया। जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी व मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार समापन समारोह मध्यान्ह 2 बजे होगा । समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा माननीय मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक सिरोही शिवगंज तथा डॉ भंवरलाल जिला कलक्टर सिरोही रहेंगे। समापन से पहले फाइनल टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग का रोमांचक मैच तथा रस्साकशी फाइनल का मैच भी होगा। एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, पुरुष एवं महिला वर्ग के मैच प्रातः 7:30 बजे होंगे । जिला खेल अधिकारी ने सभी शहर वासियों से शानदार खेलों को देखने की अपील की । मैचों का आनंद पूर्व खिलाड़ी , खेल प्रेमी, निर्णायक सुरेश बंजारा, अमरसिंह राव ,मोहित कुमार , हीरालाल कुम्हार, कन्हैयालाल मीणा , महिपाल सिंह देवड़ा, सुमेरसिंह देवड़ा, गुलजार खान, थानसिंह राव शहर के गणमान्य नागरिकों व जन प्रतिनिधियों ने भी लिया।