सारण: पेड़ के नीचे अधेड़ की सन्देहास्पद मौत!
बरामद मोबाइल से हुई शव की पहचान!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पँचायत क्षेत्र के मेंहदीगंज में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे बैठकर सुस्ता रहे अधेड़ की सन्देहास्पद मौत हो गई। मृतक साइकिल से वहाँ तक पहुंचा था। मौके पर पहुँची पुलिस ने उसकी जेब से बरामद मोबाइल से शव की पहचान की। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोइयाँ गाँव का रहने वाला पृथ्वीनाथ सिंह 55 वर्ष बताया जाता है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मेंहदीगंज गांव में शुक्रवार की दोपहर में साइकिल से पहुँचा तथा एक पेड़ के नीचे चापाकल के चबूतरे पर बैठकर फोन पर काफी देर तक अपने परिजनों से बात कर रहा था। फिर अचानक बैठे बैठे लुढ़ककर उसकी चबूतरे पर ही मौत हो गई।
मौत की सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्री व दो पुत्र हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का परिवार लम्बे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मृतक भी अपने परिजनों के साथ फिलहाल छपरा शहर में रहता था तथा अज्ञात कारणों से साइकिल से माँझी पहुँचा था। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।