परशुराम पुर में सबस्टेशन के पास बिजली के खंभे पर ही गिरे पेड़!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर में शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।तेज रफ्तार से आई तेज आंधी से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर छोटे बड़े पेड़ गिर गए। निखतीकलां के परशुराम पुर में सबस्टेशन के पास बिजली के खंभे पर ही पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूटकर सड़क पर गिर गए, जिस कारण आवागमन कुछ देर के लिए बाधित रहा। साथ ही बिजली की सप्लाई भी बाधित रही। हालांकि बिजली विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई बहाल करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।