केके पाठक के आदेश के पश्चात 4 हजार बच्चों के नाम स्कूल से गए कट।
/// जगत दर्शन न्यूज
मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार के शिक्षा विभाग को बेहतर करने में जुटे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुँच जिला सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण एवं सुधारात्मक निर्देश दिए। इस दौरान बताया जाता है कि पूरे प्रदेश के विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। सिर्फ मुजफ्फरपुर में 4000 बच्चों के नाम को स्कूल से काट दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश के स्कूल सहित विद्यार्थियों व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है।
केके पाठक के फरमान के पश्चात बिहार के सरकारी स्कूल में अनुपस्थिति को लेकर के लगातार करवाई हो रही है। इस क्रम में मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न स्कूलों में कुल नामांकित 4 हजार से अधिक बच्चों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। इसकी पुष्टि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने की है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जो बच्चे सरकारी स्कूल में नामांकन के बाद भी अपनी कक्षा में नहीं आ रहे थे इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद आज 4000 बच्चो का नाम काट दिया गया है।