गुढा गोड़ जी के गर्वित कांटीवाल ने देवनारायण गुरुकुल गुरुकुल परीक्षा 2023 में किया जिला टॉप।
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: श्री देवनारायण गुरुकुल गुरुकुल परीक्षा 2023 में गुढा गोड़ जी के नो निहाल गर्वित कांटीवाल पुत्र श्री मुकेश कुमार कांटीवाल ने जिला टॉप किया है। कक्षा 5 में अध्यनरत बालक बालिका इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बालक बालिका जिले के टॉप निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क अध्ययन करने के पात्र होते हैं।
गर्वित कांटीवाल ने अपने बड़े भाई, बहन डॉक्टर अभिषेक कांटीवाल व डॉक्टर कंचन कांटीवाल के पदचिन्हों पर चलते हुए परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया है। गर्वित कांटीवाल संयुक्त परिवार में रहते हैं। परिवार के मुखिया सत्यपाल कांटीवाल सामाजिक सरोकारों व स्काउट गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ गुढ़ा गोरजी के सचिव भी हैं। कोरोनाकाल में किए गए उत्कृष्ट जागरूकता सेवा कार्यों हुए शैक्षिक गतिविधियों के लिए सत्यपाल कांटीवाल दो बार ब्लॉक स्तर पर और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके हैं ।