स्वरूपगंज पुलिस की कार्रवाई!
मोटरसाइकल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार!
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में पूर्व में मोटर साईकिल चोरी के मामले में स्वरूपगंज पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ के बाद मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक सिरोही ज्येष्ठा मैत्रेयी के आदेशानुसार वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बृजेश कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व वृताधिकारिक पिडवाडा जेठूसिह करनोत के निकट सुपरविज़न में कार्रवाई करते हुए।
स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित की टीम के हेडकांस्टेबल भूरीसिह, कांस्टेबल बाबूलाल, रामलाल, दिनेश कुमार, बजरंगलाल, मुकेश कुमार, मोर मुकुट सिंह व ओमप्रकाश ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी गोपाल राम पुत्र निम्बाराम जाति गरासिया निवासी बेरस फली मोरस पुलिस थाना पिंडवाडा जिला सिरोही व रमेश पुत्र रावाराम जाति ग्रासिया उम्र 30 साल निवासी माटावाला फली मोरस पुलिस थाना पिंडवाडा जिला सिरोही को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की।