साबित हुआ इस बार उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन माईक मंच!
वाराणसी (उत्तरप्रदेश): इस बार भी युवा संगीतकारों के लिए, गीतकारों के लिए और लेखकों के लिए उत्साह मंच
ने अवसर प्रदान किया, जिसमें कई दिग्गज कलाकार भी मौजूद रहें।
उत्साह के संस्थापक श्री सुग्रीव तिवारी जी का कहना है कि यह बनारस में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन माईक साबित हुआ है। इस पर सह - संस्थापक श्री दिव्यांशु पांडेय जी ने कहा की ये हमने कभी उम्मीद नहीं की थी परन्तु कार्यक्रम सफल कराने में बहुधा लोगों का समर्थन था। यह वाकई उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ओपन माईक मंच माना जाएगा क्योंकि लगभग 50 से अधिक कलाकार विभिन्न कलाओं के साथ एक ही पटल पर मौजूद दे।
इस बीच काशी विद्यापीठ के छात्र संघ माननीय अध्यक्ष श्री शशि "चंदन" जी भी मौजूद रहे और उन्होंने युवाओं से कहा की मैं भी एक कलाकार रहा हूं। मैं नेता बनने से पहले अभिनेता था और उन्होंने बताया कि मैंने लगभग 1000 नाटकों में नत्यमंचन किया है। प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब भी हासिल किया हूं इसलिए आप सभी कलाकारों का सम्मान करता हूं। इस बीच एक नन्हा कलाकार मयंक सेठ ने तो मंच को दंग करके रख दिया। उसने अपने जुबान से बड़े बड़े साहित्यकारों की कविताएं पढ़ी जो की उन्हें कंठस्थ याद था। इसके साथ उन्होंने कुछ हास्य की भी पंक्तियां रखी।
मंच पर श्री सन्नी बघेल पुल्लू ने भी अपने गीतों और गजलों से सभी का दिल लूट लिया। सन्नी बघेल जी टेलीविजन के भी कलाकार है। उत्साह ओपन माईक में टेलीविजन के कलाकार भी अब आ रहे है। सर्वेश पांडेय मिर्जापुर से उत्साह में आए जिन्होंने अभिनेता व प्रसिद्ध कवि शैलेश लोढ़ा सर के शो वाह भाई वाह में अपना परचम लहराया। उत्साह मंच से डॉक्टर शुष्मा गौतम,श्री कंचन सिंह जी और सह संस्थापक डॉक्टर दिव्यांशु जी भी एक टेलीविजन शो की शूटिंग से अभी लौटे है। इस मंच से दिव्यांशु जी ने दावा किया है कि अब हर युवाओं अपनी बात टेलीविजन तक और देश विदेश तक मेहनत करके पहुचायेगा।
उत्साह मंच के संस्थापक आदरणीय श्री सुग्रीव तिवारी जी ने कहा की आप सभी को आगे बढ़ाने के लिए उत्साह मंच सदैव तत्पर है। आदरणीय श्री सुग्रीव तिवारी जी ने युवा कवि श्री अभिनाश गुप्ता राही जी का जन्मोत्सव भी धूम धाम से मनाए। इसके साथ मंच पर अन्तर्राष्ट्रीय कवि धर्मराज जी ने भी उत्साह मंच पर राम राज्य और सनातन का महत्व लोगों तक पहुंचाया। उत्साह मंच पर श्री धर्मवीर जी, डॉक्टर नीतीश जी, आनंद जी और मयंक जी आयोजनकर्ता के रूप में मंच के साथ उपस्थित रहें। इसके साथ युवा कवि श्री अजीत सोनकर जी, श्री मिथिलेश प्रीत जी, श्री अभिषेक कुशवाहा, वकील अपर्णा श्रीवास्तव, अनामिका चौरसिया जी, आकाश पांडेय, नितेश, दुर्गमा तिवारी, श्रुति गुप्ता, वीना चंद्रा, प्रोफेसर श्री दीपक तिवारी (कहानीकार), सुनील हवाईगड़, ज्योति तिवारी, अश्वनी गुप्ता, आशुतोष नारायण दीक्षित, श्री रमन पल, निखिल श्रीवास्तव, निधि सिंह आदि मौजूद रहें।
उत्साह मंच के मंच संचालक श्री अनुभव मिश्रा जी ने भी मंच की समा को बांध रहा था। अनुभव जी अपने विश्वविद्यालय का भी प्रतिनिधित्व करके कईयों खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ डॉक्टर नितिन विश्वकर्मा व डॉक्टर प्रवीण यादव भी जीवक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से मौजूद रहें।
आपको बतातें चलें कि उत्साह मंच की स्थापना 14 मई 2023 को बहुत धूम धाम से की गई थी, जिसमें करीबन 150 लोगों ने हिस्सा लिए। कुल 50 प्रतिभागी और उनके देखने वालों ने खूब कार्यक्रम का आनंद उठाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पे मौजूद प्रो.रजनीश कुमार पटेल जी (विधि विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ.राजू प्रकाश माझी (प्रोफ़ेसर, फैकल्टी ऑफ लॉ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ. केशरी नंदन शर्मा (फैकल्टी ऑफ लॉ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सिंह (हिंदी विभाग प्रो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ), डॉ.जयदेव पांडेय (प्रो. राजनीति विज्ञान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) एवं अन्य प्रोफेसर्स भी रहें। बनारस के दोनों विश्विद्यालयों में इस कार्यक्रम कि चर्चा बख़ूबी हुई जो कि लंका पर रखा गया था।