कावरियों से भरा एक पिकअप पर गिरा बिजली का पोल!
मचा अफरा तफरी! एक कांवरियां घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के सिसवां गांव स्थित मवेशी अस्पताल के समीप गुरुवार को अचानक एक विधुत पोल एक पिकअप के ऊपर गिर पड़ा। घटना में बाल-बाल बचे लोग। पोल गिरते ही लोगो मे अफरा-तफरी मच गई। घटना में मामूली रूप से जख्मी एक कावरिया सिसवां गांव के रंजीत कुमार बताए जाते है।
घटना उस समय का बताया जाता है जब सिसवां गांव से बैधनाथ धाम जाने के लिए कावरियों से भरा एक पिकअप जा रही था। तभी दाउदपुर-बलेसरा सड़क के सिसवां गांव स्थित मवेशी अस्पताल के समीप विधुत आपूर्ति का सीमेंट पोल गाड़ी पर अचानक गिर पड़ा। गनीमत रही कि जिस समय पोल गिरा उस वक्त विधुत तार टूटकर सड़क किनारे गिर पड़ा अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगो का कहना है कि बगल में ही गर्ल्स स्कूल है अगर छुट्टी के समय या स्कूल टाइम में यह हादसा हुआ होता तो कोई बड़ा घटना हो सकता था। घटना के बाद लोगो ने तत्काल विधुत विभाग को फोन कर विधुत सप्लाई को बंद कराया।