महिला का शव कमरे से बरामद! दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका!
सारण (बिहार): जिले के अवतारनगर थाना क्षेत्र में अपने नए घर मे सोई एक महिला का शव संदेहास्पद स्थित में बरामद किया गया है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के सकनौली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की 26 वर्षीय पत्नी निक्की देवी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मृत महिला अपने तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ घने बस्ती से दूर बनाये गए अपने नए घर मे अकेली घर मे रहती थी। महिला के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान व बिस्तर पर खून के छीटे मिलने से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका हाजीपुर के सहदुलपुर गांव की रहने वाली है जो फिलहाल दो महीना से अवतार नगर थाना क्षेत्र के सकनौली गांव में अपना नया घर बनाई थी। उसके पति बाहर में रहकर काम करते हैं, इसलिए वह अपने घर में अकेली बच्चों के साथ रहती थी।