मित्र की दर्दनाक मौत से आहत एक अति उत्साही मित्र ने लगाई सरयू नदी में छलांग!

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सड़क दुर्घटना में मृत अपने मित्र की दर्दनाक मौत से आहत एक अति उत्साही मित्र ने मौत को गले लगाने के उद्देश्य से देखते ही देखते सरयू की तेज धारा में छलाँग लगा दी और गहरे पानी में बहकर डूबने लगा। फिर क्या था! मौके पर मौजूद सैकड़ों शव यात्रियों में से एक साथ कई युवकों ने नदी में कूदकर डूब रहे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया तथा गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। बाद में लोगों ने समझा बुझाकर किसी तरह उसे घर पहुंचा दिया।
मालूम हो कि गुरुवार की शाम माँझी एकमा बरौली पथ पर बरेजा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी सर्वजीत शर्मा की देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। शुक्रवार को सर्वजीत की शव यात्रा जैसे ही माँझी श्मसान घाट पहुँची तथा चिता पर शव को लिटाकर छह वर्षीय मासूम मुखाग्नि देने के लिए जैसे ही खड़ा हुआ तभी अचानक दारा चौधरी नामक मृतक का मित्र सरयू में छलाँग लगा दिया तथा डूबने लगा। बाद में नदी से बाहर निकाल लिए जाने के बाद वह एक ही रट लगाए जा रहा था कि मेरा मित्र दुनिया छोड़कर जा रहा है मुझे भी उसके साथ जाने दीजिए। अब मेरे जीने का कोई मतलब शेष नही रह गया है। मित्र की बदहवासी देख कर शवयात्रा में शामिल युवकों ने उसे जकड़कर उसके घर पहुंचा दिया तथा एक कमरे में बंद कर दिया। मित्रता की मिशाल बन कर उभरे युवक का लोमहर्षक करिश्माई अंदाज देख कर घाट पर मौजूद सबकी आंखें नम हो गई।
मौके पर माँझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विट्टू यादव व उप मुख्य पार्षद पति कृष्णा सिंह पहलवान समेत आसपास के दर्जनों गणमान्य व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।