सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधि "जीवन है अनमोल" आयोजित!
नो बैग डे में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में "नो बैग डे" पर सड़क सुरक्षा संबंधी विशिष्ट गतिविधि "जीवन है अनमोल" का आयोजन किया गया। उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
राव ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर सड़क उपयोगकर्ता बनाने के लिए एवं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रासंगिक ज्ञान और कौशल से अवगत कराया गया। विद्यार्थी सड़क यातायात और सड़क सुरक्षा के मुख्य बिंदु जानकर सुरक्षित रह सके। अपनी उम्र के अनुसार यातायात के सुरक्षित साधनों के बारे में जानकर अपना तथा अन्य का जीवन बचा सके। सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता का व्यवहार विकसित करने एवं यातायात संकेतों को मानने पर विस्तार से वार्ता दी। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने बालिकाओं को सामूहिक गतिविधि तथा कहानी सुनाकर सड़क दुर्घटना के महत्व, प्रमुख कारण एवं प्रभाव समझाएं ।कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, अनिता चव्हाण,व्याख्याता देवीलाल, श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, कुसुम परमार, कल्पना चौहान, भारती सुथार, जया दवे, दिनेश कुमार सुथार, कीर्ति सोलंकी, शैफाली सिंह गहलोत एवं विद्यालय की बालिकाएं उपस्थिति रही।