सांसद सिग्रीवाल पर लाठी चार्ज का बीजेपी ने किया भर्त्सना! सांसद PMCH में भर्ती!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शिक्षकों को मांग को लेकर पटना गए हुए थे। उसी बक्त पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी डंडे से महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पूरी तरह घायल कर दिया गया है। पटना से एक वीडियो पिटाई का तेजी से बायलर हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना पी एम सी एच में इलाज चल रहा है । क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है । श्री सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण ढंग से प्रर्दशन हो रहा था। उसी वक्त मेरे ऊपर एवं मेरे सैकड़ों कार्यकर्ता के ऊपर पुलिस द्वारा लाठियां चटकाईं गई है। यह सरकार निकम्मी है। यह सरकार गुंडे मवाली की सरकार है। यह मामला को संसद में उठाया जाएगा। जहानाबाद के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की पुलिस के मार से हो गई है।
मांझी विधानसभा सभा क्षेत्र के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने कहा कि बिहार के शिक्षकों के जायज मांग को लेकर शांति पूर्ण ढंग से प्रर्दशन हो रहा था। इसमें क ई पत्रकार भी पुरी तरह से घायल हुए हैं। इसकी विशेष जानकारी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने दूरभाष पर जानकारी दिया।
पुलिस के मार से जख्मी जहानाबाद के भाजपा के जिला महासचिव विजय कुमार की मृत्यु हो गई है।
वहीं बताया जा रहा है की भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बिहार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। सभी पुलिस लाठीचार्ज का हिसाब देने की मांग कर रहे है।