सरयू नदी के जलस्तर में होने लगी वृद्धि!
तटबंधों के कटाव को लेकर प्रशासन हुआ एलर्ट!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के सरयू की जलस्तर में वृद्धि देख जिला प्रशासन चौकस हो गया है। सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंधों में कटाव से बचने हेतु प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा सरयू नदी के तट पर हजारों बोरी मिट्टी भरित बैग बन कर तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि मानसूनी बारिश शुरू होते ही जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों की नदियों में उफान शुरू होने के कारण नदियों के तट पर कटाव की सम्भावना बनी रहती है। इससे निपटने के लिये प्रसासन नदियों एवं तटबंधो की स्थिति तथा विगत दिनों से हुई बारिश को लेकर सभी से फीडबैक प्राप्त किया तथा निर्देश देते हुए सम्भावित सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर कटाव से बचाव हेतु मिट्टी के बैग को इक्ट्ठा किया गया।