माँझी नगर पंचायत की बैठक सम्पन्न! क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के बीडीओ के कार्यालय कक्ष में आज शनिवार को नव गठित माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
सम्पन्न बैठक में प्रत्येक वार्ड में इंदिरा आवास योजना, नल-जल योजना, नली गली योजना तथा नाले की सफाई की योजना एवम मरम्मती पर किये जाने वाले खर्च पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक शौचालय तथा बाजारों के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य योजनाओं पर खर्च करने पर सहमति बनी। बैठक में उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, वार्ड पार्षद तरन्नुम निशा, मनीष कुमार सिंह, अशोक यादव, रिंकु देवी व बृज लाल महतो आदि भी मौजूद थे।