शराबियों में हड़कंप! यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की हो रही है सख्त जाँच!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: यूपी-बिहार के बीच सरयू नदी के जयप्रभा सेतु पर बने चेक पोस्ट पर शराब की तस्करी रोकने के लिए बुधवार को सेतु से होकर बिहार में प्रवेश करने वाली वाहनों की सख्ती से वाहन जांच करते देखा गया, जहां हाई टेक्नोलॉजी के हैंड स्केनर मशीन से चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
मालूम हो कि बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक पोस्ट पर जांच पड़ताल कर वाहन के अंदर रखे सामान का आसानी से पता लगाया जा रहा है। वही वाहन जाँच को लेकर उत्पाद पुलिस भी सख्त दिखे चेक पोस्ट पर उतर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक एक आदमी की जांच की जा रही थी। मालूम हो कि मंगलवार को उत्पाद पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मौके पर पुलिस बल के सहित एसआई सिया राम साह भी मौजूद रहे।