शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें! अब स्कूल परिसर में ऑनलाइन लगानी होगी हाजिरी!
पटना (बिहार): बिहार के शिक्षा विभाग के अपर महासचिव के के पाठक ने बिहार के सभी शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ा दी है। अब बिहार के सभी शिक्षकों का ब्यौरा e- sikshakosh app पर online entry होगा। अब विधालय मे उपस्थिति उक्त एप्प पर online ही होगा।
जानकारी के अनुसार शिक्षको के आगमन पूर्वाह्न 09:10 बजे तक और प्रस्थान का समय 4:00 बजे/ विद्यालय कार्यावधि के अनुसार entry होगा। वहीं शिक्षकों के लिए मुश्किल यह है कि यह एप्प उनके आवासीय परिसर मेँ नही बल्कि एप्प विद्यालय परिसर की परिधि में जीपीएस लोकेशन के साथ खुलेगा।
अभी इतना ही नहीं विद्यालय प्रधान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की एंट्री भी ऑनलाइन और इस एप्प पर ही सबमिट करना होगा। शिक्षकों के लिए एक और कड़ी चुनौती यह है कि शिक्षक वर्ग मे कौन सा विषय पढा रहे है, उसकी भी ऑनलाइन एंट्री प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रतिदिन करनी होगी।
अब शिक्षक आवेदन कार्यालय में बिना स्वीकृत के नही ले सकेंगे छुट्टी। शिक्षक जब छुट्टी लेगे तो एप्प पर आवेदन पहले ही ऑनलाइन अपलोड करना होगा, जिसे प्रधानाध्यापक को अप्रूव करने के बाद ही मान्य होगा। वहीं आगमन और प्रस्थान एप्प स्कूल लोकेशन पहुचने पर अपने आप ही GPS के माध्यम से कर लेगा।
यदि मोबाइल खराब हो तो?
जिन शिक्षकों का मोबाइल जिस दिन विद्यालय के सर्किल से बाहर रहेगा, उन्हें automatic LWP मार्क करते हुए अवैतनिक अवकाश मान लिया जाएगा। वहीं अपवाद की स्थिति में इसे प्रखंड/जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क कर आवेदन दे कर हटवाया जा सकता है। इससे सभी कर्मियों की छुट्टियों एवं गतिविधियों को सीधे जिला और राज्यस्तर दोनों स्तर पर ट्रैक किया जा सकेगा।