अगल-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अगल-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका तत्काल एकमा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम दाउदपुर के बनवार ओवर ब्रिज पर ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथावलिया गांव निवासी बाल्मीकि प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही इनायतपुर गांव निवासी उमेश प्रसाद और भुवनप्रसाद दोनों ग्रेनडर मशीन से काम करने के दौरान जख्मी हो गए। बताया जाता है कि दोनों वयक्ति ग्रेनडर से लकड़ी काट रहे थे तभी ग्रेनडर ब्लेड से जख्मी हो गए। जिनमे दोनों की हालत गंभीर देख चिकिसक ने बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया।