ताजपुर-एकमा सड़क भयावह! जदयू नेता निरंजन ने किया कार्रवाई करने की मांग!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला जदयू के जिला महासचिव निरंजन सिंह ने क्षेत्र भ्रमण से लौटने के पश्चात पत्रकारों से अपने निजी आवास पर जानकारी दिया कि ताजपुर में एकमा वाली सड़क की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है। इस सड़क पर प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों से शव डुमाईगढ घाट पर ले जाया जाता है। सड़क पर किसी भी दिन अप्रिय घटना हो सकती है।
श्री सिंह ने सारण के जिला समाहर्ता एवं ग्रामीण मुख्य अभियंता पटना को भी एकमा एवं ताजपुर सड़क के विषय में दूरभाष पर पूर्ण रूप से अवगत कराया। अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करने का आस्वासन दिया।
उक्त मौके पर जय प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, छोटु सिंह, राहुल सिंह व रणजीत यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।