जिला कलक्टर ने झुंझुनू शहर की जलभराव क्षेत्रों का किया दौरा!
इंदिरा रसोई एवं आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने रविवार शाम झुंझुनू शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी, रोड नंबर 3 एवं बगड़ रोड पर जलभराव के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालों की साफ-सफाई एवं सड़क के किनारे उगी झाड़ियों को काटने के निर्देश दिए। जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। रविवार शाम को जिला कलक्टर ने नगर परिषद क्षेत्र में संचालित इंदिरा रसोई एवं आश्रय स्थल का भी औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई में संचालित वाचनालय को सुचारू रूप से संचालित करने एवं अधिक पुस्तकें रखने एवं वाईफाई लगाने के निर्देश दिए। आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान गंदे तकिए एवं बेडशीट पर नाराजगी जाहिर की एवं केयरटेकर पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इंदिरा रसोई में भोजन की गुणवत्ता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया मौजूद रहे।