माँझी पीएचसी में आशा कार्यकर्ताओं ने युवा नेता बिट्टू यादव को बनाया बंधक!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिला संगठन के निर्देशानुसार माँझी में आज भी आशा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन। इस दौरान माझी नगर पंचायत के प्रतिनिधि व युवा नेता बिट्टू यादव को बनाया बंधक। इस पर बिट्टू यादव ने उनकी सभी मांगों को गौर से सुना तथा उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक उनकी आवाज को पहुंचाने का दिया आश्वासन।