मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत माँझी विधानसभा में चला महाजनसंपर्क अभियान!
माँझी (बिहार)संवाददाता वीरेश सिंह: मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ माँझी विधानसभा के बंगरा पंचायत, दाउदपुर, जैतपुर, सोनबरसा सहित दर्जनों पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा युवा नेता राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर एक एक परिवार के लोगों से सम्पर्क कर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम कर ग्रामीणों को 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन की पत्रक वितरण कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। आने वाले चुनाव में मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की अपील की उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 9090902024 टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करा कर लोगों से अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंगरा पंचायत के सरपंच हुकुम सिंह, मदनसाठ पंचायत के सरपंच बिनोद जी, हरेन्द्र राम, महातम साह, संदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक कार्यकर्ता मौजूद थे।