अज्ञात अपराधियों ने प्रोपर्टी डीलर को दौरा दौरा कर मारी गोली! घटना स्थल पर ही मौत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
पटना (बिहार) शहर के चौक थाना क्षेत्र में अशोक राजपथ के निकट दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर गली के मोड़ पर मंगलवार की सुबह अज्ञात तीन अपराधियों ने 42 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर विनोद सोनी उर्फ टेनी को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के पश्चात आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।
सुबह दुकान खोलने आए सुरेंद्र बागला के 55 वर्षीय कर्मचारी पप्पू कुमार के पैर में भी गोली लगी है जिसे इलाज के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी अमूल प्रसाद उर्फ आमू ने बताया कि वे चौक सब्जी बाजार से फल खरीदकर पादरी की हवेली स्थित घर के लिए टेंपो पकड़ने जा रहे थे कि चौक मोड़ पहुंचते ही स्कूटी सवार विनोद सोनी उर्फ टेनी ने उन्हें आवाज देकर रोक कर अमूल प्रसाद के हाथ से फल-सब्जी के पॉलीथिन को अपनी स्कूटी के आगे टांग लिया व साथ बैठा लिया जैसे ही चौक मोड़ से लगभग 100 गज दूरी पर जनता होटल के पास पहुंचे की कठोतिया गली से तीन अज्ञात अपराधी पिस्टल लहराते निकले और स्कूटी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। स्कूटी चला रहे जमीन कारोबारी विनोद सोनी उर्फ टेनी स्कूटी छोड़ अशोक राजपथ पर चौक की ओर भागे पर तीनों अपराधियों ने विनोद उर्फ टेनी का पीछा करते हुए उनके सिर, गला, हाथ और शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ गोली मार दी। उन्होंने भागकर जनता होटल में छिप गए। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।