प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के घर! लोगों ने देख बिन बैंड बाजा के करवा दी शादी!
सारण (बिहार): जिले के परसा प्रखंड के बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव में आधी रात को प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी को भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पहले तो प्रेमी की जमकर पिटाई की, फिर बिना बैंड-बाजा व मुहूर्त के ही दोनों की शादी करवा दी।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्वर्गीय मंशी सिंह के पुत्र मनीष कुमार का पिछले चार साल से चकशहबाज गांव निवासी शत्रोहन सिंह की पुत्री आरती कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने भी लगे। कल गुरुवार की देर रात तक दोनों घंटों मोबाइल पर बाते किए। इसी क्रम में बुधवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा गया। इसी दौरान युवती के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई तथा ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया। फिर लड़के को जमकर पीटा भी गया। बाद में घर के बड़े-बुजुर्गों ने लड़के को पिटने से बचाया। इसके साथ ही परिजनों ने गांव में पंचायत बुलाया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय ने पहल की परिजनों को समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी किए।
परन्तु प्रेमी मनीष इस शादी के लिए मना करता रहा। तत्पश्चात बाजार से शादी का सामान व नए कपड़े लाए गए और दोनों की शादी करा दी गई। वहां मौजूद लोग इस शादी का वीडियो बनाते रहे। वहीं लड़के के घरवालों को जब इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंच कर शादी से इनकार करते रहे पर उनकी एक न चली व लड़की के घरवालों ने लड़के के साथ ही लड़की को भेज दिया।