हर घर, नल का जल को लेकर चला जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नगर पंचायत मांझी के बालमुकुंद दास के मठिया परिसर में शनिवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा नल-जल योजना के लाभुकों के मौजूदगी में एक दिवसीय जगरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हर घर नल का जल सेवा वाहन जलापूर्ति योजना से जुड़े कर्मियों व ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान पेयजल की निर्बाध रूप से सभी घरों में आपूर्ति कराने के बारे में जानकारी दी गई। हर घर नल का जल सेवा वाहन जलापूर्ति योजना के प्रशिक्षक एम.एस. आलम ने बताया कि इन सेवा वाहनों के माध्यम से सभी पंचायतों में जलापूर्ति योजना के पंप ऑपरेटर, पंचायत स्तरीय मरम्मती दल के सदस्य और इच्छुक ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसके साथ ही साथ इच्छुक ग्रामीण युवा को प्लंबिंग, घरेलु फिटिंग्स तथा चापकल की मरम्मत के बारे में जानकारी दी जाती है।