जिला कलेक्टर ने किया सीएचसी और राशन डिपो का निरीक्षण!कसेरू में एमआरसी कैंप में बांटे गारंटी कार्ड!विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने की विकास कार्यों की घोषणाएं!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने गुरुवार को मुकुंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और यहां मिलने वाले गेहूं और अन्य सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली।
इससे पहले उन्होंने कसेरू गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण किया और लोगों को गारंटी कार्ड वितरित किए। कैंप में मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा और जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने लोगों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने की विकास कार्यों की घोषणाएं!
शिविर में नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कसेरू के राजकीय विद्यालय में कक्षा कक्षों के निर्माण, ग्राम पंचायत में 20 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने, 2.25 करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन के निर्माण, सूर्य नगर में 48 लाख रुपए की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण, 3 करोड़ रुपए की लागत से कसेरु ग्राम पंचायत में पेयजल सुविधाएं आमजन को उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस दौरान एसडीएम सुमन सोनल, प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद नेहरा, महेश मील, प्यारेलाल दत्तुसलिया, राधेश्याम खरेसिया, दुर्गादत्त दत्तुसलिया, शिवलाल सुरोलिया, रिसाल सिंह शेखावत, खेतान सिंह सुनिया, महेंद्र खरेसिया, जगनलाल जांगिड़, महेश वर्मा, विद्याधर गोदारा, परसाराम सुनिया, चरण सिंह पूनियां, उदयसिंह शेखावत, गोवर्धन मेघवाल, विजेंद्र जांगिड़, चंदगीराम, शिवदत्त सुरोलिया, मदनलाल सैन, हरफूल सिंह, गजानंद सैन, संदीप गोदारा, अमित जांगिड़, घनश्याम महला, महावीर प्रसाद, विकास पूनियां, आयुष चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।