पाँच दिवसीय भगवत कथा में पहुँचे सांसद सिग्रीवाल! किया पूजा अर्चना!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा नगर पंचायत के हरपुर गांव में परमेश्वरी भाई एवं बाबा भोलेनाथ के प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से 29 अप्रैल से 3 मई तक पाँच दिवसीय भगवत कथा का राष्ट्रीय कथावाचक प्रियंका जी शास्त्री के देखरेख में जारी है। प्रत्येक दिन 7बजे संध्या से लेकर 10 बजे तक भगवत कथा शास्त्री जी द्वारा किया जाता है जिसमे बहुत ही दूर दराज से कथा सुनने के लिए आ रहे हैं।
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी आज मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर यज्ञ पंडाल का परिभ्रमण करने किया तथा मंदिर में पूजा अर्चना किया। इस दौरान कई महिला पुरुष भी पंडाल का परिभ्रमण करते दिख रहे है। उक्त मौके पर मुकेश सिंह, अनिल सिंह, वीरेश सिंह, चैतन्य सिंह, रौशन सिंह एवं गुड्डू सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।