किसानों का किया गया ई केवाईसी!
केवाईसी के बिना नही मिलेगा कोई लाभ!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता सचिन पांडेय: माँझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों को कृषि विभाग के एग्रीकल्चर कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह तथा किसान सलाहकार सरोज कुमार द्वारा ई केवाईसी कराया गया। इस संबंध में कृषि सलाहकार द्वारा जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को मटियार पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी किसानों को मोबाइल के द्वारा सूचित कर वसुधा केंद्र तथा सीएससी सेंटर पर बुलाकर उन लोगों का ई केवाईसी कराया गया। वही खाता को एनपीसीआई कराने को लेकर भी उनके द्वारा किसानों को सलाह दी गई। इस संबंध में कृषि सलाहकार द्वारा बताया गया कि जिन किसानों का ई केवाईसी नहीं होगा तथा उनका खाता एनपीसीआई से लिंक नहीं होगा, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सरकार के निर्देशानुसार सभी किसानों को जिन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ लेना है, उन्हें अपना ई केवाईसी कराते हुए खाते को एनपीसी आई से लिंक कराना होगा।