क्रिकेट: इमादपुर ने मटियार को 39 रन से हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता नीतेश सिंह: माँझी प्रखंड के ऊथारना गांव स्थित जय माँ काली मैदान में शनिवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इमादपुर की टीम ने मटियार की टीम को 39 रनों से पराजित कर दिया।
मैच के प्रारम्भ में पैक्स अध्यक्ष धनंजय ठाकुर और मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इमादपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 145 रन का बनाकर मटियार टीम को जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य दिया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए मटियार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच मटियार क्रिकेट टीम के आनंद कुमार को दिया गया। वहीं क्रिकेट टूर्नामेंट में एम्पायर कि भूमिका में अनिल सिंह व नीरज पाण्डेय ने बेहतरीन योगदान दिया। मैच की कमेंट्री ब्रजेश सिंह व सोनू ने किया।
उक्त मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक राजू सिंह, ब्रजेश सिंह, विवेक सिंह, अशोक कुमार, कुंदन कुमार, नीरज कुमार, मोतीलाल कुमार, मंटू कुमार, उज्जवल कुमार, गोलू कुमार, अभय कुमार व परदेसी कुमार समेत सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।