बिहार: मैट्रिक पास विद्यार्थी 17 मई से इंटर में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन!
पटना (बिहार): बिहार बोर्ड के इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास कर बैठे विद्यार्थियों के लिए अब इंतेजार खत्म हो गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वी (इंटर) में एडमिशन के लिए तिथि घोषित कर दी है। मैटिक पास विद्यार्थी 11वीं में एडमिशन के लिए 17 मई से आवेदन कर सकते है।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ओएफएसएस (ऑनलाइन) के द्वारा 11वीं में एडमिशन के लिए विद्यार्थी 17 से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
बताते चले कि 1वीं में एडमिशन के लिए बिहार बोर्ड सहित, CBSE, ICSE और देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की 10वीं पास विद्यार्थी भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है। इससे संबंधित पूरी जानकारी 16 मई को विज्ञापन प्रकाशित कर दी जाएगी। वहीं मैट्रिक में प्राप्त अंकों और आरक्षण कोटि के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी, जिसके बाद स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे। इस बार इंटर में एडमिशन के लिए 10268 स्कूल और कॉलेज शामिल हैं, जिनमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिला कर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा।
आपको यह भी बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें हैं, जहां सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10.17 लाख सीटें हैं। साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें उपलब्ध हैं। इस बार पटना जिले में साइंस में 58,783 और आर्ट्स में 57,402 सीटें जारी की गयी हैं। वही इस बार कॉमर्स में मधुबनी जिले के स्कूल और कॉलेज में सबसे ज्यादा 31,232 सीटें उपलब्ध है।