चौकीदार हुआ गिर कर बेहोश! इलाज के दौरान मौत!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मंगलवार की रात स्थानीय बलिया मोड़ पर जब्त ट्रकों की रखवाली के लिए तैनात माँझी थाना के चौकीदार छोटेलाल माँझी अचानक गिरकर बेहोश हो गया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे आनन फानन में माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात्रि को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में चौकीदार ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर पाकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के रुदन क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया।
मृतक चौकीदार माँझी थाना क्षेत्र के मियाँ पट्टी गांव का रहने वाला था। उसके परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैं। मृतक बेहद मिलनसार व मृदुभाषी किस्म का ब्यक्ति था। इस वजह से पुलिसकर्मी भी उसे सम्मान देते थे। बुधवार को सरयू नदी के किनारे माँझी श्मसान घाट पर उसका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। दाह संस्कार के मौके पर आसपास के ग्रामीण आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।