सारण जिला जदयू कमेटी का हुआ विस्तार! लोगों ने दी शुभकामनाएं!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिला जदयू कमिटी द्वारा छपरा जिले में आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों का विस्तार किया गया। जिला जदयू कमेटी के अध्यक्ष आफताब आलम 'राजू' ने छपरा के कटहरी बाग स्थित राज पैलेस में संवाददाताओं को जानकारी दिया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के अनुमोदन के पश्चात कमेटी में हर वर्ग समेटा गया है, जिसमें जिसमे 120 पदाधिकारी व 20 नए आमंत्रित सदस्यों को रखा गया है।
वहीं माँझी प्रखंड से मटियार के जयप्रकाश महतो को उपाध्यक्ष, ताजपुर निवासी मनोज सिंह व फुलवरिया निवासी निरंजन सिंह को जिले का महासचिव मनोनीत किया गया है। गोबरही निवासी सुनील कुमार सिंह व महम्मदपुर निवासी हसनैन अंसारी को जिला सचिव नियुक्त किया गया है।
इसको लेकर माँझी के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर परिसर में सुनील कुमार सिंह को मिठाई खिला कर सम्मानित कर खुशी जताई गई। उक्त मौके पर लोगों ने कहा कि जदयू के इन कर्मठ सिपाहियों को प्रभार मिलने से पार्टी हित के कार्यों में मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर अरविंद सिंह, इंद्रजीत सिंह, जावेद अली, प्रकाश कुमार, छोटन कुमार, मिर्गा साह सहित दर्जनों युवक मौजूद थे। वही नए पदाधिकारियों के मनोनयन पर उदय शंकर सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, राहुल प्रकाश सिंह, संतोष सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामना प्रेषित किया।