ज्ञानी छपरा में प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पंचायत के ज्ञानी छपरा में स्थित काली मंदिर के जीर्णोद्धार व प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए गाजे बाजे के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथी घोड़े व रथ इत्यादि के साथ सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियां महिला और पुरुष मौजूद रहे। वहीं डीजे तथा बैंड बाजा के साथ युवक युवतियां तथा महिला पुरुषों जय श्रीराम के नारे भी लगाते चले। कलश यात्रा में आगे आगे यज्ञ के संयोजय व गणमान्य लोग चल रहे थे जबकि उनके पीछे डीजे के धुन पर युवक युवतियां थिरक रही थी। रंग विरंगे परिधानों में सुसज्जित युवक युवतियों के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा मन्दिर परिसर से निकल कर महम्मदपुर, बघौना, बदली कुँवर होते हुए ग्यासपुर पहुंची, जहां मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र सरयू से जल भरकर कलश यात्रा वापस रवाना हुई।
यज्ञ संरक्षक राजू सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल से प्रारंभ यह यज्ञ 5 मई को सम्पन्न होगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री शैलेंद्र उपाध्याय, सरपंच बिगन सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि क्रांति बाबा, उमेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेश्वर भारती, पवन सिंह, पिन्टु सिंह, धनन्जय पाण्डेय, व शिक्षक जितेंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
छपरा जिले के ज्ञानी छपरा में सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक सत्चंडी महायज्ञ में भव्य पूजा अर्चना के साथ ही बच्चों के लिए मीना बाजार तथा झूले की भी व्यवस्था की गई है। यज्ञ आचार्य के रूप में चित्रकूट से पधारे पंडित अंकित पांडे व यज्ञ संरक्षक के रूप में श्री हनुमान जी महाराज होंगे। इस यज्ञ की पूर्णाहुति 5 मई को होगी।