रेलवे यात्री ध्यान दें! थावे-टाटा एक्सप्रेस  निरस्त!
रिपोर्ट: वीरेश सिंह
वाराणसी आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के खडगपुर, खेमसुली और कुशतौर  स्टेशनों पर दिनांक- 05.04.2023 और उसके बाद होने वाले आंदोलन के कारण खडगपुर-टाटा  सेक्शन और आद्रा-चांडिल सेक्शन में चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।
-	टाटा से 5 एवं 06 अप्रैल,2023 को प्रस्थान कर थावे को जाने  वाली  गाड़ी सं-18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
-	थावे से 05 एवं 06 अप्रैल,2023 को प्रस्थान कर टाटा को जाने वाली  18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस  निरस्त रहेगी।

