भाई की हत्या के प्रयास का आरोपी निकला सगा भाई लवकुश गिरफ्तार!
झुंझुनूं (राजस्थान) संवाददाता सुरेश सैनी: जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आईपीएस के निर्देशन में मनीष कुमार शर्मा, आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत बाडी के निकट सुपरविजन में महेंद्र सिह थानाधिकारी नेतृत्व मुकदमा न 123/2023 धारा 307 आईपीसी की घटना को गंम्भीरता से लेते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास करते हुए प्रकरण के लवकुश पुत्र विधाराम जाति जाटव उम्र 22 साल निवासी निधारा थाना बाडी सदर जिला धौलपुर को निधारा की पुलिया बाडी से दस्तायाव कर प्रकरण हाजा में वाद तफतीश जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में हाजा में गिरफ्तार सफलता अर्जित गई। उक्त मुलजिम न्यायालय के आदेशानुसार पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है।