भयंकर आगलगी में कई घर जल कर राख! दो महिलाएं झुलसी!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के नया बस्ती में अचानक लगी आग। आग इतनी भयंकर थी कि मिनटों में कई पलानी नुमा घर को अपने आगोश में ले लिया। वही ग्रामीणों व सूचना पाकर पहुंची पुलिस कर्मियों के सहयोग से कई घंटों के कड़ी मसक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि सूचना पाकर फायर ब्रिगेट भी पहुंची तथा आग को बुझाने में लगी तब जाकर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग गयी जिसमें कई घर जल कर राख हो गए। वहीं आगलगी में दो महिलाएं भी आग की लपटों से झुलस गई, जिन्हें आननफानन में उन्हें सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उक्त आगलगी में लाखों की संपत्ति जल नष्ट हो गए।