सारण: मारपीट में जख्मी पीड़ित परिवार भयभीत!
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड अंतर्गत छोटका महमदपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के पश्चात भयभीत होकर जी रहा है पीड़ित परिवार। उक्त घटना बिगत 28 मार्च की बताई जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत माँझी थाना प्रभारी व सारण के एसपी को लिखित रूप से दिया है, जिसमें बताया गया है कि लक्ष्मण साह तथा उनका परिवार चैती छठ के दूसरे दिन दिनाँक 28 मार्च को जब घाट से वापस आ रहा था तभी अचानक पहले से घात लगाए इसी गांव के लालबाबू सिंह, जितेंद्र सिंह व विक्की साह इत्यादि के द्वारा उन पर घातक हथियारों से हमला बोल दिया गया, जिसमें लक्ष्मण साह पूरी तरह से जख्मी हो गए तथा उन्हें एकमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ। वही बताया जाता है कि अन्य चार लोग भी जख्मी हुए जिसमें उनकी पत्नी तथा उनके दो पुत्री भी शामिल हैं। लिखित शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के क्रम में सोने और चांदी के गहने भी हमलावरों के द्वारा लूट लिए गए। हालांकि इस को लेकर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल अभी जारी है।
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि विपक्षी का घर सड़क पर है तथा वे लोग दबंग प्रवृति के है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी घर से बाहर निकलने पर भी डर बना रहता है। उन्होंने माँझी थाना अध्यक्ष से गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाए।