पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों का हमला! जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गुरुवार की शाम कथित रूप से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने माँझी के चौबाह स्थान पहुँची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर कारोबारियों ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने एक स्थानीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अपनी जीप पर बैठा लिया तभी अंधेरे का लाभ उठाकर कारोबारियों ने उत्पाद पुलिस पर हमला कर दिया। तथा हिरासत में लिए गए कथित शराब तस्कर को पुलिस वाहन से उतारकर भगा दिया। हमले के क्रम में पुलिस के वाहन पर कारोबारियों की ओर से पथराव किये जाने की भी खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार खुद को कारोबारियों के बीच घिरता देख उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। बताते चलें कि हमला वाले स्थान के आसपास अक्सर अवैध शराब बनाने की शिकायत पुलिस को मिलते रही है। उक्त स्थान पर पुलिस पर कारोबारियों द्वारा पहले भी हमले की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।